Follow Us @prateeknishu

Sunday, May 20, 2018

Sweet Conversation Between Girlfriend And Boyfriend

May 20, 2018 0 Comments


लड़का:-
मत दिल लगा मुझसे जल जाएगी तू…
मत प्यार कर मुझसे बहुत पछताएगी तू…
लड़की:-
मुझे आने दे पास अपने जलने का गम नहीं मुझे…
तू शमा की तरह जलता रह मै परवाने की तरह चाहूंगी तुझे…


लड़का:-
मै उड़ता हुआ परिंदा हु मेरा कोई बसेरा नहीं…
मै वो रात हु जिसका कोई सवेरा नहीं…
लड़की:-
मै तेरे साथ अपना बसेरा छोड़ आउंगी…
तेरे लिए मै रातो से दिल लगा कर सवेरे से मुँह मोड़ आउंगी…


लड़का:-
मुझे चाहेगी तो बस दर्द ही नसीब होगा…
तू जितना पास मेरे आएगी गम उतना ही तेरे करीब होगा…
लड़की:-
तेरे बिना भी तो दर्द बेहिसाब होता है…
तू नहीं है फिर भी तो दिल गमगीन हो कर कितना रोता है…

Friday, May 18, 2018

Sweet Conversation Between Lover And God

May 18, 2018 0 Comments


एक दिन मुझसे कहा भगवान ने :" मत 
कर इंतज़ार इस जन्म में उसका, मिलना 
मुश्किल है ;
.
.
मैंने भी कह दिया:" लेने दे मज़ा
इंतज़ार का, अगले जन्म में तो
मुमकिन है ;
.
.
फिर भगवान ने कहा:" मत कर इतना
प्यार बहुत पछताएगा ;
.
.
मुस्क़ुरा के मैंने कहा:" देखते 
हैं तू कितना मेरी रूह को तड़पाएगा ;
.
.
फिर भगवान ने कहा:" हटा उसे,
चल तुझे जन्नत की अप्सरा से मिलता
हु ;
.
.
मैंने कहा:" आ निचे देख मेरे
प्यार का मुस्कुराता चेहरा, तुझे
जन्नत की अप्सरा भुलवाता हु ;
.
.
गुस्से में कहा भगवान ने:" मत
भूल अपनी औकात तू  तो एक इंसान हैं ;
.
.
मैंने कहा:" तोह मिला दे मुझे मेरे 
प्यार से और साबित कर की तू ही भगवान
हैं :


Saturday, May 12, 2018

ज़िंदगी शायरी

May 12, 2018 0 Comments


अब तो ख़ुशी का ग़म है  ग़म की ख़ुशी मुझे


बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी मुझे |




                                          
शकील बदायुनी

Wednesday, May 9, 2018

ज़िंदगी शायरी

May 09, 2018 0 Comments

ज़िंदगी को परिभाषित करना मुहाल है । शायद इसलिए शाइर ज़िंदगी को जितने ज़ावियों और सूरतों में देखता है, उस को अपने तौर पर पेश करता है । ज़िंदगी के हुस्न की कहानी हो या उस की बद-सूरती का बयान सब को उर्दू शाइरी अपने दामन में समेट कर चलती है । इस का अंदाज़ा यहाँ प्रस्तुत संकलन से लगाया जा सकता है ।